हिमाचल न्यूज़ । मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान को समतल करने का काम आधुनिक मशीनों से होगा। खिलाडि़यों को बेहतर सुविधा देने और मैदान पर खेलते समय चोटिल होने के डर से निजात दिलाने के लिए जिला खेल परिषद मंडी ये आधुनिक मशीनें खरीदेगी। इसके अलावा मैदान पर उगी घास की कटाई के लिए भी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी। वहीं, पड्डल जिम में खराब उपकरणों की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी। उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित जिला खेल परिषद मंडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया वर्ष 2021-22 में खेल परिषद द्वारा खेल गतिविधियों के विकास पर 62 लाख 72 हजार रूपये की धनराशि व्यय की जाएगी, यह धनराशि पिछले साल के करीब 27 लाख 29 हजार के बजट की तुलना में लगभग 125 प्रतिशत अधिक है।
Posted By : Himachal News