हिमाचल न्यूज़ डेस्क
हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 127 नए मामले आए हैं। इनमें हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 37 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला जिला में 25, कांगड़ा जिला में 22, बिलासपुर जिला में 16, मंडी जिला में 11, कुल्लू जिला में 4, सोलन जिला में भी 4, चम्बा जिला में 3, सिरमौर जिला में 2, ऊना जिला में भी 2 और लाहौल-स्पीति जिला में 1 पॉजिटिव मामले आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,16,430 पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमण तीन की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार को प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3,631 पहुंच गया है।
206 मरीज हुए ठीक
हिमाचल में वीरवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 206 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला के 55 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसके आलावा शिमला जिला के 40, हमीरपुर जिला के भी 40, बिलासपुर जिला के 25, मंडी जिला के 22, चंबा जिला के 9, सोलन जिला के 5, कुल्लू जिला के 3, किन्नौर जिला के 2 और उना जिला के 1 मरीज ठीक हुए हैं। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये है कि अबतक कुल 2,11,215 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल में 2,16,430 पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,16,430 पहुंच गया है। इनमें से 1,568 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,11,215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अब तक 3,631 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
Posted By : Himachal News