हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
मेरी पंचायत

पंचायतों की लंबित पड़ी शिकायतों की जांच रिपोर्ट समय पर ना सौंपने पर चार्जशीट होंगे पंचायत निरीक्षक

हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू | September 18, 2021 06:06 AM
फोटो - हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़ । उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि सभी पंचायतों की लंबित पड़ी शिकायतों की जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध ना करवाने व इस मामले को गंभीरता से ना निपटाने पर संबंधित पंचायत निरीक्षकों को चार्जशीट किया जाएगा। उन्होंने ऑडिट रिकवरी के मामले में सभी पंचायत निरीक्षकों को 1 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा।

ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित जिला परिषद के बैठक में उन्होंने एक पंचायत पांच काम योजना के तहत सभी पंचायत कनिष्ठ अभियंताओं को अगले 6 महीने के अंदर कोई पांच अच्छे कार्य निर्धारित कर उनकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचवटी योजना को जल्द धरातल पर उतारने के संदर्भ में सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री एक बिघा योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2020-21 के तहत जिला में कुल 393.729 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है, इसमें से सबसे अधिक राशि 314.517 लाख रुपए अनी ब्लॉक में खर्ची गई है। इस योजना के तहत अनी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 627 कार्य शुरू किए गए हैं जिनमें से 6 कार्य पूरे किए जा चुके हैं इसके अलावा बंजार ब्लॉक में कुल 74 कार्य शुरू किए गए जिनमें से 13 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। कुल्लू ब्लाक में कुल 59 कार्य शुरू किए गए जिनमें से 11 कार्य पूरे हो चुके हैं नगर ब्लॉक में इस योजना के तहत 28 कार्य शुरू किए गए जिनमें से 15 कार्य अभी तक पूरे किए जा चुके हैं, इसके अलावा निरमंड ब्लॉक में अभी तक कुल 45 कार्य शुरू किए गए जिनमें से एक भी कार्य पूरा नहीं किया गया है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री रूरल रिपेयर योजना के तहत कुल्लू जिला में कुल 65 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 57 कार्य पूरे हो चुके हैं तथा 9 पर अभी कार्य चल रहा है। इस योजना के लिए कुल उपलब्ध धनराशि 155.03 लाख रुपए हैं जिनमें से 135.89 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

उपायुक्त द्वारा निरमंड ब्लॉक में वित्त वर्ष 2020- 21 के तहत मुख्यमंत्री एक बिघा योजना में एक भी कार्य पूरा न करने के कारण जवाब तलब करने को कहा।

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के प्रोजेक्ट ऑफिसर सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत है कुल्लू जिला में वित्त वर्ष 2021 22 के तहत 15 सितंबर 2021 तक कुल 96891 जॉब कार्ड धारक है तथा इनमें से कुल 42659 परिवारों ने रोजगार की मांग की जिसके तहत कुल 36513 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। अगस्त 2021 तक प्रस्तावित व्यक्ति कार्य दिवस 591892 थे जबकि कुल व्यक्ति कार्य दिवस 1257011 उत्पन्न किए गए हैं। 15 सितंबर 2021 तक जिला में चालू वित्त वर्ष में कुल 3687.51 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इस समय जिला में कुल 14992 कार्य चल रहे हैं तथा 2608 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

Posted By : Himachal News

Have something to say? Post your comment
और मेरी पंचायत खबरें
हमीरपुर जिले में 12 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
प्री जन मंच : इन पंचायतों की दर्ज होगी जन शिकायतें
चंद्रकांता बनीं पंचायत समिति सदर की अध्यक्ष, भुवनेश उपाध्यक्ष
हिमाचल पंचायत चुनाव : अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो इस दिन तक करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतों के गठन के लिए मापदण्ड अनुमोदित
नगर निकायों में महिलाओं के लिए ड्रा से होंगे वार्ड आरक्षित
मंडी जिला में बनेगी 65 नई पंचायतें
हिमाचल : नई पंचायतों के गठन के लिए पूरे करने होंगे ये मापदण्ड
बड़ी खबर : नवंबर-दिसंबर में होंगे हिमाचल में पंचायत चुनाव, ऐसा होगा रोस्टर
हमीरपुर जिला परिषद के सभी 18 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी