हिमाचल न्यूज़ । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने कुटलैहड़ प्रवास के दौरान 36 करोड़ रूपये से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास किए। अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले अंदरौली में 7 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण सेनेटरी मार्ट कम सीएससी कॉम्पलैक्स, एथनो बोटैनिकल पार्क तथा ग्रामीण ईको टूरिज्म परियोजना का शिलान्यास किया। यहां पर स्वच्छता गिफ्ट शॉप इत्यादि का निर्माण होगा। जिसका उद्देश्य अंदरौली में जल क्रीडाओं को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है।
इसके उपरांत अनुराग ठाकुर ने 21 लाख रूपये की लागत से अंदरौली में बनने वाले ब्लॉक आफिसर क्वार्टर, 10.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले वन विभाग की पोस्ट, 20 लाख से अंदरौली में बनने वाले तालाब, 40 लाख से त्यासर में बनने वाले डैम, 40 लाख रूपये की लागत से बैरी में बनने वाले बनने वाले तालाब, 30 लाख की लागत से अवाहर में बनने वाले डैम, 40 की लाख की लागत से बनने हथलौन डैम, 15 लाख रूपये की लागत से डठवाडा में बनने वाले डैम का शिलान्यास किया।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 8.58 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बौल-तलेड़ा-सनहाल सड़क का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जायका परियोजना के तहत बंगाणा में दो करोड़ से बनने वाले किसान प्रशिक्षण केंद्र के भवन की आधारशिला रखी। अनुराग ठाकुर ने 9.46 करोड़ रुपए की लागत से बने बंगाणा कॉलेज के भवन तथा 55 लाख की लागत से कॉलेज कैंटीन का लोकार्पण किया तथा कॉलेज में 6.31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय सभागार की आधारशिला रखी।
Posted By : Himachal News