हिमाचल न्यूज : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें भाग लेकर लोग आकर्षक नगद पुरस्कार प्राप्त सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘‘माई वोट ईज माई फ्यूचर: पॉवर टू वोट ’’ थीम के साथ आरंभ इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में आवेदन मांगे गए हैं। इनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है।
गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता में तीन वर्ग- संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग होंगे। संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं, जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए।
संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं।
उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ईसीआई स्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि, अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक ईमेल आईडी वोटर-कंटेस्ट एट रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन voter-contest@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।
Posted by : Himachal News