Human Upliftment Mission (HUM) NGO हिमाचल प्रदेश में जिला और खंड स्तर पर Coordinator की भर्ती कर रही है।
अगर आप समाज सेवा में रुचि रखते हैं, अगर आप समाज में फैले भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों के प्रति आवाज़ उठाने में सक्षम हैं? अगर आप असहाय लोगों की सहायता, जरूरतमंदों की मदद, स्वरोजगार की भावना से एक समाज सेवक के रूप में काम करना चाहते हैं तो ही आवेदन करें।
Distt. Coordinator
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : स्नातकोत्तर
अनुभव : किसी भी सक्रिय एनजीओ में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक। उम्मीदवार के पास Managment Skill, COMMUNICATION Skills, PROBLEM SOLVING Skills जैसे हुनर होने चाहिए। समाज सेवा का व्यवहारिक ज्ञान, कंप्यूटर पर काम करने में निपुणता हो और निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट बनाने एवं सुधार करने में सक्षम हो।
मासिक वेतन : 10,000 Part Time
आयु सीमा : 25-45 वर्ष
कुल पद जो भरे जाने हैं : 8 (कांगड़ा, कुल्लू , ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीती)
प्रार्थी उपरोक्त जिला का स्थाई निवासी हो।
Job Descriptions
1. Distt. Coordinator को अपने जिला में हर एक विकास खंड पर Block Coordinator की नियुक्ति करनी होगी।
2. अपने जिला की पूरी टीम का नेतृत्त्व करना होगा।
3. जिला में संस्था द्वारा संचालित और केन्द्रीय या राज्य सरकार की प्रायोजित योजनाओं के कार्यों क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी होगी।
4. संस्था के लिए Contribution/Donation में सहयोग करना होगा
5. जिला में संस्था द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों मूल्यांकन और सम्पूर्ण लेखा-जोखा रखना होगा।
Block Coordinator
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : बाहरवीं पास
अनुभव : किसी भी सक्रिय एनजीओ में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक। उम्मीदवार के पास Managment Skill, COMMUNICATION Skills, PROBLEM SOLVING Skills जैसे हुनर होने चाहिए। समाज सेवा का व्यवहारिक ज्ञान, कंप्यूटर पर काम करने में निपुणता हो और निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट बनाने एवं सुधार करने में सक्षम हो।
मासिक मानदेय : 5,000 (Part Time)
आयु सीमा : 25-45 वर्ष
कुल पद जो भरे जाने हैं : 60 (कांगड़ा, कुल्लू , ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीती के सभी विकास खंड)
प्रार्थी उपरोक्त विकास खंड का स्थाई निवासी हो।
Job Descriptions
1. Block Coordinator को अपने विकास खंड में हर पंचायत में पंचायत कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति करनी होगी।
2. अपने Block की पूरी टीम का नेतृत्त्व करना होगा।
3. अपने Block में संस्था द्वारा संचालित और केन्द्रीय या राज्य सरकार की प्रायोजित योजनाओं के कार्यों क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी होगी।4. संस्था के लिए Contribution/Donation में सहयोग करना होगा
5. अपने Block में संस्था द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों मूल्यांकन और सम्पूर्ण लेखा-जोखा रखना होगा।
चयन प्रक्रिया : हर जिला में साक्षात्कार होगा। जिसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। प्रशिक्षण के उपरांत ही प्रार्थी की संस्था में नियुक्ति की जाएगी।
इच्छुक प्रार्थी अपना बायो-डाटा इस ई-मेल पर भेजें humngo.in@gmail.com
Posted By : Himachal News