हिमाचल न्यूज़। किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में आग लगने से आठ कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की है। आचानक लगी आग से मकान सहित उसमें रखा सारा सामान भी पूरी तरह से अग्नि की भेंट चढ़ गया है। मकान नाथपा निवासी राम भगत का है। आग लगते ही घर के सभी लोग बाहर निकल गए जिससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आसपास के लोग आग बुझाने के लिए आए, लेकिन लकड़ी का मकान होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
उधर, तहसीलदार चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।
Posted By : Himachal News