हिमाचल न्यूज़। हिमाचल विधानसभा चुनाव में एक ऐसा मतदान केंद्र भी रहा जहां 112 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब आप सोचते होंगे कि शत प्रतिशत से उपर यह कैसे सम्भव है। लेकिन, यह सच है किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के ‘का’ मतदान केंद्र में इस बार 112.5 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जो शत-प्रतिशत मतदान से 12.5 प्रतिशत अधिक है।
दरअसल किन्नौर विधानसभा के ‘का’ मतदान केंद्र में कुल 16 मतदाता हैं जिनमें 11 महिलाएं व 5 पुरूष शामिल हैं। मतदान केंद्र में 9 महिलाओं व 5 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा मतदान केंद्र पर नियुक्त 4 मतदान कर्मियों ने निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी) के माध्यम से मतदान किया जिस कारण मतदान 112.5 प्रतिशत दर्ज हुआ। इस मतदान केंद्र में 18 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र में 16 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 14 मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा इस मतदान केंद्र पर नियुक्त 4 मतदान कर्मियों ने ई.डी.सी के माध्यम से मतदान किया। इस तरह 16 मतदाताओं वाले इस मतदान केंद्र में 18 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिस कारण मतदान 112.5 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
Posted By : Himachal News