हिमाचल न्यूज़। ऊना जिला में अंब के नंदपुर में एक बाइक सवार के सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रमण कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी ठठल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसर कटौहड़ खुर्द के वार्ड नंबर-4 निवासी अजय शर्मा पुत्र विशन दास ने पुलिस थाना अंब में मामला दर्ज करवाया कि वह बीती रात बाइक पर बडूही से घर कटोहड़ खुर्द वापस आ रहा था। उसके आगे एक अन्य बाइक सवार भी चल रहा था। नंदपुर पुल से थोड़ा पीछे बायीं साइड पिकअप खड़ी थी। जिसमें पीछे से बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर उसी पिकअप में डालकर अंब अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Posted By : Himachal News
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें हिमाचल न्यूज़ का WhatsApp Group