हिंदी ENGLISH Wednesday, September 27, 2023
Follow us on
मनोरंजन

आनी की महिमा की ऊंची ऊड़ान, दोहा कतर में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

हिमाचल न्यूज़ : आनी (कुल्लू) | November 23, 2022 08:15 PM
महिमा कौशल | फोटो - हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़। कहते हैं कि ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।’ ऐसी की कुछ हौसलों की उड़ान भरी है आनी क्षेत्र की कमांद पंचायत के गांव हलोचा (तनोड़ा) की महिमा कौशल ने। महिमा ने कतर एयरजवेज दोहा में एयरहोस्टेस बनकर यह मुकाम हासिल किया है।

महिमा कौशल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आनी से, दसवीं तक की शिक्षा साँई विद्या पब्लिक स्कूल रामपुर बुशैहर और जमा दो की शिक्षा पोर्टमोर स्कूल शिमला से उतीर्ण की। उसके बाद अपने बड़े भाई विवेक कौशल जो कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं की प्रेरणा और माता पिता के प्रोत्साहन से एयरबेज में जाने का मन बनाया। जिसके लिए महिमा ने एयरहोस्टेस का बेसिक प्रशिक्षण फ्रेंकफिन शिमला में और द्वितीय प्रशिक्षण चंडीगढ़ और तीसरा व अंतिम प्रशिक्षण नई दिल्ली से प्राप्त किया।

महिमा के पिता मोहर सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता कला देवी एक कुशल गृहणी हैं और भाई विवेक मर्चेंट नेवी में कार्यरत है।

महिमा कौशल ने हाल ही में कतर एयरबेज दोहा के लिए अपना साक्षात्कार दिया और चयनित हुई।

महिमा का कहना है कि वह एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है और सच्ची लगन व कड़ी मेहनत के बाद ही बतौर एयरहोस्टेस का मुकाम हासिल किया है। 

Posted By : Himachal News 

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें हिमाचल न्यूज़ का WhatsApp Group

Have something to say? Post your comment
और मनोरंजन खबरें
अलका याग्निक संग जल्द आएगा हिमाचली लोकगायक दिलीप सिरमौरी का गाना
टीवी पर कुंडली भाग्य में दिखेंगी चंबा की मृणाल एन चंद्रा
अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता में राज्यपाल ने दिए अवार्ड
संस्कृति को संजोता एक कलाकार
जोगेंद्र हाब्बी ने लोकनृत्य प्रतिस्पर्धा में इंडिया व एशिया बुक में दर्ज किए दो रिकॉर्ड
हिमाचल गायिका पूनम भारद्वाज पहाड़ी संस्कृति को दे रहीं बढ़ावा, विदेश में भी आवाज की धमक
इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, हिमाचलियों के लिए एक आइकन
हिमाचल की बुलबुल: जिनके तराने गूंजते हैं हिमाचल की वादियों में
जिस आवाज को कभी नकारा था, वही आवाज़ बनी ‘हिमाचल का गौरव’
नहीं रही 'बसा च आइयो तेरी याद, फोटो रहेया तेरे कमरे' को आवाज देने वाली हिमाचल की लोकगायिका शंकुतला देवी