हिमाचल न्यूज़। हिमाचल प्रदेश में अब घर बनाना महंगा हो जाएगा। पंजाब में खनन बंद होने से हिमाचल में रेत, ईंट और बजरी के दामों में बृद्धि हो गई है। जल्द ही सीमेंट के दाम भी बढ़ाने की तैयारी है।
बिलासपुर में पहले 400 फीट के टिपर का दाम करीब 17 हजार रुपये तक था। लेकिन दो माह के भीतर ही इसके दाम 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। बजरी का रेट 13 हजार से बढ़कर 14 हजार रुपये तक हो गए। ईंट पहले नौ हजार रुपये में एक हजार मिलने वाली ईंट भी अब दो हजार तक महंगी हो गई है।
सरिये के दामों में आई गिरावट
भले ही सीमेंट, रेत, बजरी और ईंट के भाव बढ़ गए हो, लेकिन सरिये के भाव में आई कमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सरिये का दाम सात हजार से साढ़े सात हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था। लेकिन एक माह के भीतर ही सरिये के दामों में हजार से पंद्रह सौ रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई है।
सीमेंट के दामों मे वृद्धि जनता के विरुद्ध एक षड्यंत्र : प्रवीण कुमार शर्मा
सीमेंट कंपनियों द्वारा प्रदेश मे सीमेंट की कीमतों मे बढ़ोतरी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे सीमेंट के दाम बढ़ाये जाना राजनेताओं, नौकरशाहों और सीमेंट कंपनियों के मालिकों की आपसी मिलीभगत के चलते प्रदेश की जनता को लूटने का षड्यंत्र है। सीमेंट के दामों मे वृद्धि की टाईमिंग को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीमेंट कंपनिया अपने चुनावी चंदे को जनता से लूट कर पूरा करने करने का प्रयास कर रही है। पंजाब और हरियाणा मे सीमेंट की कीमत प्रति बैग 370 से 380 रुपये के बीच है। जबकि हिमाचल मे सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद सीमेंट प्रति बैग 470 रुपये में है। प्रदेश मे उत्पादित होने के बावजूद पड़ोसी राज्यों की तुलना मे सीमेंट 100 रुपये से अधिक महंगा मिलना आश्चर्य जनक है। इन प्रदेशों में सीमेंट हमारे यहां से जाता है। आम आदमी के लिए यह गणित समझ से परे है।
ये है हिमाचल में सीमेंट के दाम
अल्ट्राटेक सीमेंट 425 से 430 रुपये प्रति बैग, अंबुजा सीमेंट 430 रुपये और एसीसी सीमेंट का दाम भी 425 से 430 रुपये तक है।
Posted By : Himachal News
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें हिमाचल न्यूज़ का WhatsApp Group