हिमाचल न्यूज़ | बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत मशियार के टीलापुल में तार स्पेन का काम कर रहे तीन मजदूरों के गहरी खाई में गिर जाने से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल मजदूर को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार बंजार की ग्राम पंचायत मशियार के टीलापुल में रविवार शाम को कुछ मजदूर तार स्पेन के माध्यम से लकड़ी ला रहे थे। इस दौरान तीन युवक गहरी खाई में गिरे। जिसमें छापे राम पुत्र मंसाराम (37) व जीतराम पुत्र कमली राम (49) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में लोत राम (42) घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। तीनों युवक गांव थानेगाड डाकघर बठाहड तहसील बंजार जिला कुल्लू के निवासी है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Posted By : Himachal News
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें हिमाचल न्यूज़ का WhatsApp Group