हिमाचल न्यूज़ | जिला शिमला के रामपुर में भद्रसा के समीप आईटीबीपी के ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां घायल हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के पिता राजेश चंद ठाकुर ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है। वह ननखड़ी के फोला में पुरुषोत्तम के पास रह रहा है। वह और उनका परिवार लवी मेला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच भद्रास में आईटीबीपी के ट्रक ने उनके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। लोगों की मदद से ट्रक को रोका और जख्मी पत्नी और बेटे को अस्पताल पहुंचाया मगर डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Posted By : Himachal News
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें हिमाचल न्यूज़ का WhatsApp Group