हिमाचल न्यूज़ | केंद्रीय आयुष मन्त्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि नेशनल आयुष मिशन के मेडिसिन प्लांट संघटक के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने बर्ष 2015-16 से बर्ष 2020-2021 के बीच हिमाचल प्रदेश के 648 किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए 190.86463 लाख रूपये की वितीय सहायता प्रदान की।
राज्य सभा सदस्य इन्दु बाला गोस्वामी के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया की इसके अंतर्गत शिमला जिला के 486 किसानो को 124.46 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 129.15811 लाख रूपये, कांगड़ा जिला के 75 किसानो को 38.6364 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 15.72868 लाख रूपये, सिरमौर जिला के 18 किसानो को 14.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 4.15997 लाख रूपये, चम्बा जिला के 49 किसानो को 24.88 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 30.01771 लाख रूपये, ऊना जिला के 11 किसानो को 19.0236 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 8.18539 लाख रूपये, सोलन जिला के 3 किसानो को 2.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 0.99448 लाख रूपये, लाहौल- स्पीती जिला के 6 किसानो को 3.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 2.62029 लाख रूपये की वितीय सहायता प्रदान की गई।
केंद्रीय आयुष मन्त्री ने राज्य सभा में बताया कि नेशनल आयुष मिशन के मेडिसिन प्लांट संघटक के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने 140 प्राथमिकता बाले औषधीय पौधों की खेती के लिए 30 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत तक की बितीय सहायता प्रदान की है।
ये भी पढ़ें : Employment News : Jobs in Himachal
ये भी पढ़ें : Weather Report: हिमाचल में इस दिन बर्फबारी के आसार
Posted By : Himachal News