हिमाचल न्यूज़ | किन्नौर जिला पूह में भगत नाले के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में चालक बहादुर नेगी (44) गांव आकपा, जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसी गांव का अनूप नेगी (34) गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार दो लोग एक कार में सवार होकर पूह से आकपा की ओर आ रहे थे, इसी बीच जैसे ही गाड़ी भगत नाले के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी एनएच से नीचे लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर सतलुज नदी के किनारे जा पहुंची।
हादसे में घायल अनूप नेगी ने इसकी सूचना पुलिस थाना पूह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चालक राज बहादुर नेगी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अनूप नेगी का रिकांगपिओ अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एएसआई खमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें : Employment News : Jobs in Himachal
ये भी पढ़ें : Weather Report: हिमाचल में इस दिन बर्फबारी के आसार
Posted By : Himachal News