हिमाचल न्यूज़ | अंबाला कैंट में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) यूनिट ने हिमाचल के एक नशा तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू निवासी वाल्मीकि बस्ती नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टेट एनसीबी की टीम ने मंगलवार रात अंबाला कैंट में गश्त पर थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि विशाल कुमार हेरोइन बेचने का धंधा करता है और आज वह अंबाला कैंट बस स्टैंड की तरफ से पैदल धर्मचंद वैष्णो ढाबा की तरफ आ रहा है। टीम ने नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। तलाशी लेने पर विशाल कुमार की जेब से 37.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ पड़ाव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : ब्यास नदी में डूबे दो मजदूरों के शव बरामद
ये भी पढ़ें : Employment News : Jobs in Himachal
Posted By : Himachal News