हिमाचल न्यूज़ | जिला शिमला की रामुपर सीट पर मामूली अंतर से हारी भाजपा ने अपनी हार की ठिकरा भीतरघातियों पर फोड़ा है। सोमवार को हुई रामपुर भाजपा मंडल की बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के दौरान अधिकतर सदस्यों ने कहा कि इस बार भाजपा रामपुर सीट भीतरघात के कारण ही हारी है।
रामपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष कुलवीर खुंद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि जिन्होंने पार्टी के लिए भीतरघात किया है, उन पर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में मंडल ने 14 लोगों के नाम की एक लिस्ट तैयार कर दी है, जिस पर जल्द कारवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के इन कैबिनेट मंत्रियों ने जय राम पर बोला बड़ा हमला
बैठक में कई पदाधिकारियों ने कहा कि इन भीतरघातियों पर आलाकमान जल्द कारवाई अमल में लाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में उनके हौंसले और ज्यादा बुलंद होंगे।
बैठक में रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश सचिवालय का एक ऐसा कमरा, जो भी मंत्री यहां बैठा, अगला चुनाव जीत नहीं पाया
Posted By : Himachal News