हिमाचल न्यूज़ | बीते दो दिन हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश कृषि और बागवानी के लिए लाभदायक साबित होगी। लंबे समय से चल रहे सूखे से प्रदेश के किसानों और बागवानों को राहत मिली है। बारिश होने से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।
बता दें कि बारिश नहीं होने से बगीचों में नमी खत्म हो चुकी थी, जिसके कारण खाद और गोबर मिलाने का काम भी नहीं हो पा रहा था। प्रदेश में चिलिंग आवर्स पर भी संकट खड़ा होने लगा था। निचले इलाकों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी सेब के लिए संजीवनी बन कर आई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक जनवरी और फरवरी में बर्फबारी होना सेब के लिए जरूरी है। बागवानी विभाग के उप निदेशक बीएम चौहान ने कहा कि ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश सेब सहित अन्य फलों के लिए संजीवनी साबित होगी। आगामी माह में बर्फबारी और बारिश से सेब सहित अन्य फलों का उत्पादन अच्छा होने की सम्भावना है।
ये भी पढ़ें : Weather Report: हिमाचल में इस दिन से फिर होगी बारिश बर्फबारी, जानिए मौसम के ताजा हालत
Posted by : Himachal News