हिमाचल न्यूज़ | शिमला के मैहली-शोघी बाइपास पर एक टेंपो के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक युवक घायल हो गया है। घटना सोमवार देर रात की है। इस हादसे में कृष्ण (30) पुत्र चादिया, अमर (15) पुत्र जैले सिंह, राजवीर (15) पुत्र एतवारी की मौत हो गई हैं। जबकि लखन (31) पुत्र बालका को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से तीन लोग गांव भावल तहसील नंगल, जिला रूपनगर (रोपड़) पंजाब के निवासी हैं। जबकि रजवीर (15) पुत्र एतवारी गांव माच्छीवाड़ा (लुधियाना) का रहने वाला था। यह लोग कबाड़ का काम करते हैं और सोलन में रहते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बीती रात 8 बजे हुआ। मैहली से सोलन की तरफ जा रहा टेंपो करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़का। घायल लखन करीब 100 मीटर पहले जंगल में जा गिरा, जिस वजह से उसकी जान बच गई। 3 लोग गाड़ी के साथ खाई में पहुंचे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने करीब तीन घंटे तक अग्निशमन और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।
एसएचओ बालूगंज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
ये भी पढ़ें : सड़क किनारे संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से दहशत में लोग, हत्या की आशंका
Posted By : Himachal News