हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के दौरान शिमला और चंबा में दो अलग अलग मामलों में चरस और चिट्टे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला : चंबा जिला के प्रवेश द्वार तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाके के दौरान 874 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान चुराह उपमंडल के गांव जुंगरा के चैन लाल (24) लेख राम (30) व पंजाब के दुनेरा निवासी रमन कुमार (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चरस तस्करी का मामला दर्ज किया है। एसएचओ चुवाड़ी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
दूसरा मामला : सोलन जिला में शिमला पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनवारा टोल प्लाजा के पास सोमवार रात को नाका लगाया था। इस दौरान चंडीगढ़ की ओर से एक कार आई, जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गाड़ी में 3 लोग सवार थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान गांव बड़ागांव कुमारसैन जिला शिमला निवासी महेश और चंद्र शर्मा और भट्टाकुफर शिमला निवासी रवि शर्मा के तौर पर हुई। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें : खाई में गिरा टेंपो, तीन की मौत, एक घायल
ये भी पढ़ें : सड़क किनारे संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से दहशत में लोग, हत्या की आशंका
Posted By : Himachal News