हिमाचल न्यूज़ | जिला ऊना के बंगाणा में धुंदला के समीप ननावीं में हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे मां-बेटे की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे में मारे गए मां-बेटे की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के भभौर गांव के रहने वाली स्वर्ण कौर (23) और वंशप्रीत (6) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पंजाब के राजपुरा के भभौर गांव निवासी करनैल सिंह अपनी पत्नी व बेटे के साथ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध से माथा टेककर वापस अपने घर बाइक पर लौट रहे थे। जैसे ही वे धुंदला के समीप ननावीं में पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक स्किड हो गई, जिसके चलते वे तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बंगाणा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि करनैल सिंह बाल-बाल बच गया।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंगाणा पुलिस थाना के एसएचओ बाबू राम ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : खाई में गिरा टेंपो, तीन की मौत, एक घायल
ये भी पढ़ें : सड़क किनारे संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से दहशत में लोग, हत्या की आशंका
Posted By : Himachal News