हिमाचल न्यूज़
शिमला : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम दिवाली पर्व के अवसर पर एक विशेष पैकेज दे रहा है। एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में दो रातों के लिए ठहरने वाले अतिथियों को तीसरी रात का ठहराव मु त दिया जाएगा। इसी प्रकार निगम के किसी भी होटल में 3 रातों तक ठहरने वाले अतिथियों को निगम के किसी भी होटल में दो रातों का ठहराव मु त दिया जाएगा। यह पैकेज 3 से 11 नवंबर तक की अवधि में लागू रहेगा। इस पैकेज के अधीन बुकिंग निगम की बेवसाईट में ऑन लाईन उपलब्ध रहने के साथ-साथ निगम के सभी होटलों तथा विपणन कार्यालयों में उपलब्ध होगी। कुमुद सिंह, प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में प्रदेश की ओर ज्यादा सं या पर्यटकों को आकर्षित करने हेतू यह पैकेज शुरू किया गया है।