हिमाचल न्यूज़ | जिला चंबा में पठानकोट-लाहड़ू मार्ग पर घटासनी पुल पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस समेत गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान करीब साढ़े 5 बजे एक व्यक्ति नरोला की तरफ से पैदल रहे व्यक्ति की शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 176 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रिणा पंचायत के चन्हेला निवासी गुड्डू राम (36) के रूप में हुई है।
पुलिस थाना चुवाड़ी के एसएचओ रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चरस आरोपी ने किससे खरीदी थी और आगे कहां ले जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें : चरस 6 सौदागर पहुंचे सलाखों के पीछे
बिलासपुर में एक किलो 804 चरस ग्राम समेत धरे कुल्लू के तीन तस्कर
जिला बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौणी के पास एक नाके के दौरान पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम ने एक किलो 804 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान मंडी की ओर से एक कार को पुलिस ने तलाशी ली तो उनसे यह चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान माया दास (41) निवासी जलुग्रां, लाभ चंद (39) और अमित कुमार (29) निवासी जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में युवक ने मां की चुनरी से फंदा लगाकर मौत को लगाया गले
Posted By : Himachal News