हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा। जबकि सोमवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक सोमवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। जबकि 7 और 8 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा। 16 फरवरी तक मौसम मिला जुला रहेगा। इस बीच कहीं बारिश तो कहीं धूप खिलने के आसार है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बावजूद शनिवार शाम तक 156 सड़कें अवरुद्ध रही। इनमें लाहौल-स्पीति में 132, चंबा में 14, कुल्लू-किन्नौर में तीन-तीन और शिमला-कांगड़ा में दो-दो सड़कें ठप रहीं। सडकें अवरुद्ध होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है।
वहीं, हिमाचल में कई बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई इलाकों की रातें अंधेरे में बीत रही है। शिमला में पांच, और लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा में एक-एक बिजली बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे।
हिमाचल का अधिकतम तापमान
शनिवार को समूचे हिमाचल में दिनभर धूप खिली रही। धूप खिलने से प्रदेश में तापमान पिछले कुछ दिनों से बढ़ गया है। तापमान बढऩे से दिन में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.0, मंडी में 25.3, सुंदरनगर में 24.5, हमीरपुर, कांगड़ा व भुंतर में 24.0, धर्मशाला में 23.2, चंबा में 22.6, सोलन में 22.4, नाहन में 22.2, शिमला में 16.0, डलहौजी में 15.4, मनाली में 15.0, कल्पा में 10.6 और केलांग में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार केलांग का न्यूनतम तापमान माईनस 5.3, कुकुमसेरी में माईनस 4.1, कल्पा में माईनस 0.8, मनाली में 4.0, शिमला में 6.8 और धर्मशाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Posted by : Himachal News