हिमाचल न्यूज़ | शिमला जिला के रामपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमर शर्मा निवासी खनेरी तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रामपुर में गश्त के दौरान पुलिस ने शिव मंदिर के पास पिप्टी चौक से पैदल रामपुर की ओर अमर की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ननखड़ी में पुलिस ने दुकान से पकड़ी 12 बोतलें
रामपुर के ननखड़ी के टूटू गांव में पुलिस ने एक दुकान से एक पेटी अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर दी है। आरोपी की पहचान नेक राम के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम पुलिस गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर देलठ के टूटू गांव में एक व्यक्ति अपनी दुकान में अवैध 12 बोतलें बरामद की। पुलिस ने शराब के अवैध तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने मामले की पुष्टि की है।
Posted By : Himachal News