हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान से हर दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। आज दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंडी पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ किया एक गिरफ्तार
जिला मंडी पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम ने बिंद्रावणी में नाका लगाकर 2 किलो 12 ग्राम चरस बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविंद्र नाथ (27) पुत्र बकारू, गोंडा उत्तर प्रदेश का निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने बिंद्रावणी में नाकाबंदी के दौरान कुल्लू से मंडी की तरफ एक निजी को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार एक व्यक्ति से 2 किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : नशे के 6 सौदागर ऐसे फंसे पुलिस के जाल में, चिट्टा, चरस और शराब पकड़ी
बनीखेत में पकड़ा चिट्टा, तीन लोग गिरफ्तार
जिला चंबा में खैरी चौक बनीखेत के पास नाकाबंदी पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम नाकाबंदी के दौरान एक दुकान से 4.87 ग्राम चिट्टा बरामद 3 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गए आरोपी विनय ठाकुर व गौतम मल्होत्रा, मोहल्ला धोबी वार्ड-4 डाकघर बनीखेत और नरेंद्र सिंह गांव बनीखेत जिला चम्बा के निवासी हैं। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में दबिश दी। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : शादी से लौट रहे युवक को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत, तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया
ये भी पढ़ें : पत्नी से कहासुनी हुई तो उसी की चुन्नरी को फंदा बनाकर पति ने लगाया मौत को गले
Posted By : Himachal News