हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश की चंबा पुलिस ने दिल्ली के दो शातिरों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बंटी और बबली फिल्म के किरदारों के अंदाज़ चंबा के एक शख्स को ठगी का शिकार बनाया। मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान अविनाश चन्द्रकांत व उसकी मंगेतर नीमा डोलमा तमांग के रूप में हुई है। दोनों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विदेश की एक यूके बेस्ड फर्जी कंपनी के नाम से पहाड़ों में पाए जाने वाले कांदू नट्स की खरीद-फरोख्त को लेकर इन दो शातिरों ने उससे संपर्क किया। वह उनके झांसे में आ गया और उनके कहने पर पैसे भेजता रहा। जब तक उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है तब तक शातिरों ने करीब 11 लाख, 55 हजार रुपए ऐंठ लिए थे।
ये भी पढ़ें : शादी से लौट रहे युवक को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत, तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया
शिकायत के आधार पर पुलिस थाना चुवाड़ी व साइबर सैल चम्बा की एक संयुक्त टीम ने फोन की लोकेशन के आधार पर दिल्ली में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार किया।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया है व आगामी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें : पत्नी से कहासुनी हुई तो उसी की चुन्नरी को फंदा बनाकर पति ने लगाया मौत को गले
Posted By : Himachal News