हिमाचल न्यूज़ | चंबा जिला में जसौरगढ़ के समीप ससुराल को जा रहे एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक किशन (62) पुत्र धर्मा, गांव कुड्डी डाकघर लेसुंई का निवासी है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक किशन अपनी ससुराल जा रहा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि जसौरगढ़ के पास अचानक उसका पांव फिसला और वह ढांक में गिर गया। इसका पता परिजनों को तब चला, जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों के मुताबिक किशन उन्हें बेसुध हालत में ढांक में पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े मायके आई विवाहिता ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटकी मिली लाश
तीसा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
Posted By : Himachal News