हिमाचल न्यूज़ | सिरमौर जिला के लाना पालर में एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ जान देने की कोशिश की। इस घटनाक्रम में इश्क के नशे में डूबी 42 साल की महिला की मौत हो गई जबकि 23 साल का युवक बच गया। युवक और महिला एक ही गांव लाना पालर जिला सिरमौर के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक इन दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला ने जिस वक्त फंदा लगाया लगभग उसी समय उसी गांव के युवक ने भी जहर खा लिया। दोनों के बीच उम्र का अंतर अधिक था और दोनों के परिवार वाले इस पर आपत्ति करते थे। इसी वजह से दोनों ने सुसाइड की कोशिश की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक को गंभीर हालत में संगड़ाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग का है। संगड़ाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने महिला का शव उसके परिवार को सौंप दिया है। Posted By : Himachal News
और ये भी पढ़े
मायके आई विवाहिता ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटकी मिली लाश
ससुराल जा रहे व्यक्ति को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here