हिमाचल न्यूज़ | जिला कुल्लू में एक दिन में दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। आनी उपमंडल में शवाड के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। वहीं दूसरा शव उझी घाटी में रायसन कैम्पिंग साइट में ब्यास नदी के किनारे बरामद हुआ है।
आनी के शवाड में सड़क किनारे मिला शव
आनी उपमंडल में शवाड के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हुकम चंद (53) क़ुल्लू निवासी के रूप में हुई है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि आनी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दो दिन से लापता व्यक्ति का शव ब्यास नदी में मिला
जिला कुल्लू की उझी घाटी में रायसन कैम्पिंग साइट में ब्यास नदी के किनारे एक शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब नदी के किनारे शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान प्रभात शर्मा (47) पुत्र रामलाल निवासी लपशक लाहौल स्पीति के रूप में हुई है। प्रभात शर्मा चार दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के घर रायसन आया था। शुक्रवार से जब वह घर नहीं आया आया तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार को उसका शव बरामद हुआ। एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि अभी मौत के कारणों की जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी विवाद की आशंका से इनकार किया है। ऐसे में पुलिस हादसा और सुसाइड दोनों एंगल से केस की जांच कर रही।
Posted By : Himachal News
और ये भी पढ़े
मायके आई विवाहिता ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटकी मिली लाश
ससुराल जा रहे व्यक्ति को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here