हिमाचल न्यूज़ | चंबा जिला के राजनगर में शादी समारोह से लौटकर घर पहुंचे एक व्यक्ति की लेंटर से गिरकर मौत हो गई है। मृतक संदीप कुमार (34) पुत्र भगत राम निवासी राजनगर का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक संदीप एक शादी समारोह से बुधवार देर रात घर पहुंचा था। इस दौरान अचानक घर के लेंटर से वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। लेंटर से गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। संदीप बेसुध हालत में पड़ा था और परिजन उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।
और ये भी पढ़े: कुल देवता के दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग की पैर फिसलने से दर्दनाक मौत
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here