हिमाचल न्यूज़ | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास लेने का इशारा कर दिया। अपने संबोधन में कहा सोनिया गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है।
इस अवसर पर सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।
उन्होंने कहा - 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को भारत प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है और ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here