हिमाचल न्यूज़ | शिमला के यूएस क्लब में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईकोर्ट में कार्यरत एक कर्मचारी को कुचलकर मार दिया। हादसे का कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। मृतक हरीराम खांगटा हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति कार काफी तेज रफ्तार में थी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी और कार बेकाबू हो गई। हादसा एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भवन के पास हुआ। गनीमत रही कि गाड़ी छत से ऑफिस के नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here