हिमाचल न्यूज़ | द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलचान में लगे हेल्थ मेला में शामिल हुई। इस हेल्थ मेले के दौरान 80 से ज़्यादा लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया और उनके खून की जांच भी की गयी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद ने हंस फाउंडेशन की कार्य व्यवस्था और इनके द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से स्थानीय लोगों को परिचित करवाया।
द हंस फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे क्षय रोग जागरूकता अभियान के बारे में भी मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत शर्मा ने जानकारी दी।
बता दें कि हंस फाउंडेशन 2009 में स्थापित, एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जो भारत में गैर-लाभकारी संगठनों को सहायता प्रदान करता है। संगठन मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और विकलांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। द हंस फाउंडेशन सामाजिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन, आर्थिक असमानताओं और जीवन की गुणवत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों पर जनता से सीधे तौर पर जुड़ा है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद ने बताया कि द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के सभी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शमशेर पुजारा (सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर वासु सिंघल, डॉ अश्मिता शर्मा और डॉ निशांत शर्मा तथा परियोजना समन्वयक रजनीश पाल अपनी संपूर्ण टीम के साथ मिलकर आने वाले समय में नग्गर खंड में इस प्रकार के कल्याण के कार्यों का सफ़ल आयोजन करता रहेगा।
इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट-1 के मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आयुशी सूद, लैब टेक्नीशियन बीरपाल सिंह और रोहित सिंह, फार्मासिस्ट निकिता ठाकुर और पाइलट केहर सिंह शामिल रहे।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here