हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण 42 मामले आए है। बीते 24 घंटे में हिमाचल में 787 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के 100 मरीज भर्ती हैं। इनमें सोलन जिला में सबसे ज्यादा 34 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा में 20, शिमला 11, मंडी और हमीरपुर 10-10, किन्नौर पांच, कुल्लू और चंबा तीन-तीन, बिलासपुर दो, सिरमौर और ऊना में एक-एक मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशवासियों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमाचल में कोरोना को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं। टेस्ट करने पर कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है।
Posted By : Himachal News