हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव आ गया है। बुधवार को प्रदेश ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई जबकि कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
राजधानी शिमला में बुधवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही और बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे के बाद शहर में एकाएक मौसम बदल गया। इस दौरान शहर में झमाझम बारिश हुई। जिला कांगड़ा में दोपहर के समय बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिला मंडी के कई क्षेत्रों में भी बादल बरसे। चंबा-जोत मार्ग पर शाम के समय बर्फबारी हुई है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा और धूप खिलने के साथ कई जगह हल्के बादल भी छाए रहे।
वीरवार से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 19 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
ये रहा हिमाचल का अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 30.0, हमीरपुर में 28.0, कांगड़ा में 27.0, भुंतर में 28.2, सुंदरनगर में 27.7, धर्मशाला में 25.0, चंबा में 26.3, नाहन में 25.2, सोलन में 27.0, मंडी में 27.2, शिमला में 18.4, मनाली में 19.0, कल्पा में 16.0 और केलांग में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
ये रहा हिमाचल का न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.9, कुकुमसेरी में माइनस 0.6, कल्पा में 1.5, नारकंडा में 4.3, मनाली में 5.0, सोलन में 8.4, शिमला में 8.6, डलहौजी में 9.1 और धर्मशाला में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Posted by: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here