हिमाचल न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षित और शिक्षित बेरोजगार अध्यापकों को बड़ा रोजगार प्रदान करेगा है।
एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सराहनीय प्रयास करते हुए एक सांझा कार्यक्रम तैयार किया है। एसोसिएशन की इस पहल से प्रदेश भर के सभी निजी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को साक्षत्कार के माध्यम से भरा जा रहा और बेहतर अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों के भविष्य को और बेहतर बनाया जा सके।
इसी कड़ी में आज नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में आयोजित साक्षात्कार में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिला के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर मांग के अनुरूप नियुक्त किया जाएगा।
साक्षत्कार में हिमाचल प्रदेश पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ई. यू एस चौहान, महासचिव दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुभाष रापटा, प्रेस सचिव गोविंद घोष और जिला अध्यक्ष बिलासपुर प्रवेश चंदेल मौजूद रहे।
पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा (स्कूल) सुशील पुंडीर, सी. सै. स्कूल (छात्र) बिलासपुर के प्राचार्य अरुण गौतम, सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज वर्मा और आईआईटी रूड़की के डॉ. अंकन इंटरव्यू पैनल में विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद रहे।
इसके अलावा नव ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर की प्राचार्या डॉ. शालिनी शर्मा व सह प्राचार्या संध्या शर्मा ने इंटरव्यू में प्रबंधन का कार्य सम्भाला।
एसोसिएशन के प्रैस सचिव गोबिंद घोष ने बताया कि इससे पूर्व गत दिवस सिटी पब्लिक स्कूल भट्टाकुफर शिमला में भी साक्षात्कार रखे गए थे जिसमें सैंकड़ो अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि सोमवार को हिम् वैली पब्लिक स्कूल बगला मंडी में साक्षात्कार रखा गया है।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here