हिंदी ENGLISH Monday, June 05, 2023
Follow us on
हिमाचल

कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान मिलेगी ये सुविधाएं

सोमसी देष्टा: शिमला | April 01, 2023 05:25 PM
फोटो - हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़ | मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा पर्यटन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज देवसदन में कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण का मास्टरप्लान तैयार किया जायेगा जहां लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि कुल्लू शहर अपने प्राचीन वैभव को बनाये रखने के साथ साथ एक आदर्श शहर बनकर उभरे।

उन्होंने कहा कि शहर में जहां वाहनों को खड़ा करने के लिए व्यवस्थित ढंग से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा वहीं पार्कों, खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा ताकि हर उम्र के लोगों को इनकी मनपसंदीदा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें उन्होंने इसके लिए शहर के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व बुद्धिजीवियों से भी सुझाव मांगे।

उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में हमें भविष्य की आवश्यकता को देखते विकास करना है क्योंकि भविष्य में यह कुल्लू नगर निगम भी बनेगी। उन्होंने कहा कि 240 करोड़ रुपये की लागत से   नेचर पार्क से विजली महादेव के लिए रोपवे परियोजना को केबिनेट से मंज़ूरी मिल चुकी है, शीघ्र ही इसके टेन्डर किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीज से कुल्लु ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट की अधिसूचना जारी कर दी गई है यह हिमाचल की बेहतरीन साइटों में से एक है।

और ये भी पढ़े: सरदार पटेल विश्वविद्यालय में मनाया गया प्रथम स्थापना दिवससांसद प्रतिभा सिंह ने की शिरक्त कही ये बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि रेहड़ी -फड़ी का काम करने वालों के लिए अलग से वेंडिंग ज़ोन बनाये जाएंगे। ढालपुर मैदान में में दो फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी ताकि क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर सुविधाएं उलब्ध हों। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ओल्ड एज होम के लिए व्यवस्था की जाएगी तथा डे -केयर सेंटर को भी ढालपुर में बनाया जाएगा। सीनियर सिटिज़न के लिए ढालपुर में बैठने का स्थान बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अखाड़ा बाजार में अतिक्रमण को हटाया जाएगा तथा बाईपास रोड को रामशिला से जोड़ा जाएगा और अखाड़ा में बड़ा जंजघर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अम्रुत योजना में लगभग 250 करोड़ रुपये में सरवरी खड्ड के तटीकरण की योजना है तथा ढालपुर में माल रोड बनाने को लेकर सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के उत्पादों की बिक्री के लिए भी दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। सरवरी के टीचर होम को मुररम्मत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुल्लु में लगभग 8-9 बीघे में 500 गाड़ियों की बहुमंजिला पार्किंग, जिसमें 200 दुकाने, जंजघर की योजना को शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा तथा सरवरी बस अड़ा से रघुनाथ मन्दिर के लिए लिफ़्ट निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

उन्होंने ऑटो, टैक्सी चालकों से आग्रह किया कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें। प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक ऑटो,व टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। बजौरा से धुंधी 18 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

और ये भी पढ़े: सतपाल जैन ने बोले हिमाचल में सीपीएस की नियुक्ति करना पूरी तरह से अंसवैधानिक

उन्होंने भुन्तर कुल्लू तक रैन शेल्टर के निर्माण व मुरम्मत के लिए 20 लाख रुपये की राशि की भी घोषणा की।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपालकृष्ण महन्त ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा नगर परिषद द्वारा कुल्लू शहर के विकास के  लिएकिये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर नगर परिषद कुल्लू व लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपीटी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा,  नगर परिषद के पार्षद विभिन्न विभागों के अधिकारी व कुल्लू शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted By: Himachal News

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Have something to say? Post your comment
और हिमाचल खबरें