हिमाचल न्यूज़ | सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल की शलेच कैंची के पास रविवार देर शाम एक पिकअप के गहरी खाई में गिर जाने से 2 लोगों के मौत हो गई है। हादसे में विनोद कुमार (उम्र 37 वर्ष) पुत्र ध्यान सिंह निवासी चमाडी तहसील नेरवा जिला शिमला जो कि पिकअप मालिक है और चालक दिलाराम (उम्र 45 वर्ष) पुत्र छेकू राम निवासी ललाना तहसील नेरवा जिला शिमला की मौके पर ही मौत हुई है।
राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजगढ़ पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि एक पिकअप HP08A-5387 सड़क से लुढ़ककर नीचे नदी में जा गिरी। दोनों तरफ गहरी खाई होने के कारण शवों को देर रात कड़ी मशक्कत के स्थानीय लोगों की मदद बाद बाहर निकाला गया।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here