हिमाचल में कोरोना से एक और मौत हुई है। जिला सिरमौर में आज कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपमंडल राजगढ़ के गांव नेहरटी भगोट निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति करीब 4 दिनों से नाहन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में एडमिट था। मृतक को हृदय और सांस संबंधी तकलीफ पहले से ही थी। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,199 के पास पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण 108 नए मामले आए है। इनमें हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 29 मरीज मिले। इसके आलावा कांगड़ा जिला में 25, बिलासपुर और चंबा जिला में 10-10, मंडी जिला में 15, शिमला जिला में 9, सोलन जिला में 4, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना जिला में कोरोना एक-एक मरीज शामिल है।
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 301 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,16,195 पहुंच गया है। हिमाचल में अब तक 3,10,237 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी 1,739 मामले सक्रिय है। प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस 4,199 लोगों की जान ले चुका है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधनों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों से एहतियात बरतने को कहा गया है। प्रदेशवासियों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं।
Posted By : Himachal News