हिमाचल न्यूज़ | एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने चम्बा-पठानकोट एनएच-154ए पर बनीखेत बैरियर के पास हरियाणा के दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शैंकी कुमार पुत्र बालकृष्ण व अनुराग कुमार पुत्र हंसराज निवासी सलौनी डाकघर व तहसील बापोली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार चम्बा-पठानकोट एनएच-154ए पर बनीखेत बैरियर के पास एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा टीम ने नाकाबंदी के दौरान पठानकोट से चम्बा की ओर से जार रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से 22.20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
मामले की पुष्टि एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस नशे की खेप को ले जाने के लिए प्रयोग में लाई गई गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here