हिंदी ENGLISH Thursday, September 21, 2023
Follow us on
हिमाचल

बद्दी में किशोर योग एकेडमी का हुआ शुभारंभ, मिलेगी ये सुविधाएं

बद्दी (सोलन) | May 07, 2023 05:32 PM
बददी में किशोर योग एकेडमी के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए योग भारती संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति। फोटो | हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें

हिमाचल न्यूज़ | हिमुडा काम्पलेक्स बददी में किशोर योगा एकेडमी शुरू हो गई है। योग भारती के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति ने एकेडमी का विधिवत शुभारम्भ किया। योग एकेडमी के संस्थापक डा.किशोर ठाकुर ने कहा कि उनका मकसद युवाओं को योग से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से प्रदेश के सैकडों स्थानों पर हजारों शिविर आयोजित कर चुके हैं लेकिन प्रतियोगिता की तैयारी करवाने के लिए हमेशा ही कमी महसूस होती थी। इसलिए खेलो इंडिया, योग प्रतियोगिता और ओलम्पिक के लिए खिलाड़ी तैयार करना उनका प्रमुख लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हे जरूरत है सही प्लेटफार्म तैयार करने की जो कि किशोर योग एकेडमी में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामान्य योग कक्षायें सुबह 6 से 7 बजे और सांय 6 से 7 बजे लगेगी। बच्चों की विशेष योग कक्षा सायं 5 से 6 बजे तक संचालित की जाएगी। जिसमें योग, आसन के इलावा बुद्वि विकासक खेल, मुष्ठि प्रतियोगिता, दण्ड प्रतियोगिता, सूर्य नमस्कार, दण्ड बैठक, हैंड स्टैंड का अभ्यास विशेष तौर पर सिखाया जाएगा। इसके इलावा हर रविवार को किशोरी व्यक्तित्व विकास के लिए तरूणी शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लडकियों को आत्मरक्षा और आत्मसुरक्षा के गुर सिखाये जाएंगे। इसी के साथ साथ सम्पूर्ण चिकित्सा की दृष्टि से नेचरोपैथी, न्यूरोथैरेपी, पंचकर्मा, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर की सुविधा भी दी जाएगी।

 

इस अवसर पर श्रीनिवास मूर्ति ने कहा कि योग युगों-युगों से है और आगे भी रहेगा। जरूरत है तो केवल उसे अन्दर से प्रकट करने की। मुर्ति ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि मन, मुद्वि, शरीर, आत्मा का मिलन है। जब शरीर के यह सभी तत्व समता में रहते हैं तभी हमारा शरीर पूरी तरह से निरोग और स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि आज हर घर में बिमारी का आलम है और दूनियां के लोग दवाईयां खा-खाकर जीवन जी रहे हैं, लेकिन स्वस्थ फिर भी नहीं है। इसलिए पूर्ण स्वास्थ्य की गारन्टी केवल योग में है। उन्होंन आहवान करते हुए कहा कि कम से कम एक घन्टा अपने अथवा अपने शरीर के लिए दीजिए फिर आपका शरीर अंतिम श्वास तक आपका सुरक्षा चक्र बनकर काम करेगा।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे योग भारती के प्रान्त सचिव रजत डोगरा ने कहा कि आज का दौर वैकल्पिक चिकित्सा पद्वति का है और दुनिया दोबारा से भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्वतियों की ओर उम्मीद लगाकर बैठी है। उन्होंने संगठन द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे योग शिविरों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योग भारती द्वारा हर महीने 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सोलन में चलाये जा रहे हें जिसमें अनेक राज्यों के साधक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसके इलावा तीन दिवसीय और पांच दिवसीय शिविरों को आयोजन पदेश के अलग अलग स्थानों पर किया जाता है।

इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति का राज्य कार्यकारीणि सदस्या शान्ता आर्य और पतंजलि योग समिति के बीबीएन प्रभारी देवेन्द्र सिंह नेगी ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन बीएससी कृषि अध्ययनरत्त छात्रा हर्षिता ठाकुर ने किया।

हिमालय योग चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के संस्थापक सदस्य रणेश राणा ने एकेडमी के लिए बददी के आस पास योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा देने के लिए बडा स्थान उपलब्ध करवाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाने की मांग की।

 और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल

Posted By: HIMACHAL NEWS

Have something to say? Post your comment
और हिमाचल खबरें
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मिजाज़, जानिए कैसा रहेगा आज
उद्योगपति संजय शर्मा बने मॉडल आईटीआई नालागढ़ के आईएमसी चेयरमैन
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मिजाज़, जानिए कैसा रहेगा आज
Himachal News: एनएच-3 के निर्माण कार्य में लगा मिक्सचर डंपर खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
सुक्खू बोले: मेडिकल कॉलेज का झूठा श्रेय लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं नड्डा
Himachal News: चार युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार, एक फरार
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम इस दिन तक ख़राब बना रहेगा मौसम
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मिजाज़, जानिए कैसा रहेगा आज
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मिजाज़, जानिए कैसा रहेगा आज
Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, अलर्ट जारी