हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | कांगड़ा जिला के शाहपुर के समीप हटली में कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में विशाल पठानिया (20) की मौत हुई है जबकि कुणाल पठानिया घायल हुआ है, जिसे टांडा असप्ताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक विशाल की कुछ दिन पहले ही थुलेल में शराब के ठेके पर नौकरी में लगी थी। शनिवार शाम को उसका छोटा भाई कुणाल उसे बाइक पर थुलेल छोड़ने जा रहा था। घर की कुछ ही दूरी पर द्रम्मण-सिहुंता सड़क मार्ग पर हटली में पेट्रोलपंप के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार हटली निवासी रवि पुत्र जगदेव सिंह चला रहा था। रवि पेशे से अध्यापक है।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया, यहां पर डाक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुणाल को टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS