हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | माई प्लैनेट प्री स्कूल न्यू नालागढ़ ने मर्दस डे धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को मां का महत्व बताया गया वहीं उसकी महिमा का गुणगान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा गार्गिया ने कहा कि मदर्स डे हमारी माताओं को उनके किए गए स्नेह देखभाल समर्थन और संघर्ष को जश्न के रूप में धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है, जो कि मई के दूसरे रविवार को आए साल मनाया जाता है। मां का स्थान पहले गुरु का होता है जो कि सबसे विशेष है। अत: मां ही देश की रचना करने में पहली सीढ़ी का भी काम करती है।
इन शब्दों से माई प्लेनेट प्रीस्कूल की प्रिंसिपल नेहा गार्गिया ने सभी माताओं को धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए इस दिन को हर्षोल्लास से मनाया। बच्चों को इसके बाद मिष्ठान वितरित किया गया।
माई प्लैनेट स्कूल न्यू नालागढ़ में मर्दस डे मनाते बच्चे व अध्यापक
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS