हिंदी ENGLISH Thursday, September 21, 2023
Follow us on
मनोरंजन

जोगेंद्र हाब्बी ने लोकनृत्य प्रतिस्पर्धा में इंडिया व एशिया बुक में दर्ज किए दो रिकॉर्ड

सीआर शर्मा: आनी (कुल्लू) | May 16, 2023 07:21 PM
फोटो: हिमाचल न्यूज़

हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें

हिमाचल न्यूज़ | अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में लगातार दस बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाकर लोक नृत्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। दोनों रिकॉर्ड्स हाब्बी ने लगातार एक ही विभाग द्वारा एक ही व्यक्ति के नेतृत्व एवं निर्देशन में लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बनाए।

इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स एशिया बुक आफ रिकॉर्ड्स की विशेषज्ञ समिति ने हाब्बी को बधाई देते कहा कि लगातार दस-ग्यारह वर्षों की मेहनत और लग्न से प्रथम स्थान बरकरार रखते हुए हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

कुछ समय पूर्व ही हाब्बी का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ था और अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कर चुके हैं जिससे जिला हिमाचल की लोक संस्कृति का विश्व स्तर पर पहचान व मान और अधिक बढ़ा है।

जोगेंद्र हाब्बी ने इन दोनों रिकॉर्ड्स का श्रेय अपने गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व सहयोगी कलाकारों को दिया और आसरा तथा चूड़ेश्वर मंडल के सभी कलाकारों का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनुकरण कर लगातार मेहनत के परिणाम स्वरूप प्रथम पुरस्कार को अब तक लगातार बरकरार रखा है।

दस-बारह वर्षों से आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में लगभग साठ से अधिक लोक कलाकारों ने हाब्बी के नेतृत्व में लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक कलाकार गोपाल हाब्बी, प्रदेश के जाने-माने लोक गायक धर्मपाल चौहान व रामलाल वर्मा और सरोज ने दस बार भाग लेकर लगातार प्रथम स्थान बरकरार रखने में भरपूर सहयोग दिया।

हाब्बी ने बताया कि हमारा दल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में आदिकालीन ठोडा नृत्य, ढीली नाटी, रिहाल्टी गी, दीपक नृत्य, परात नृत्य, रासा व हुड़ग नृत्य, झुरी, सिंहटू तथा भड़ाल्टू नृत्य आदि लोक विधाओं को कोरियोग्राफ कर तथा समय सीमा में बांधकर एक गुलदस्ते के रूप में लॉकसंस्कृति के वास्तविक स्वरूप को प्रस्तुत करता आया है।

और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल

Posted By: HIMACHAL NEWS

Have something to say? Post your comment
और मनोरंजन खबरें
अलका याग्निक संग जल्द आएगा हिमाचली लोकगायक दिलीप सिरमौरी का गाना
टीवी पर कुंडली भाग्य में दिखेंगी चंबा की मृणाल एन चंद्रा
अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता में राज्यपाल ने दिए अवार्ड
संस्कृति को संजोता एक कलाकार
हिमाचल गायिका पूनम भारद्वाज पहाड़ी संस्कृति को दे रहीं बढ़ावा, विदेश में भी आवाज की धमक
इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, हिमाचलियों के लिए एक आइकन
हिमाचल की बुलबुल: जिनके तराने गूंजते हैं हिमाचल की वादियों में
जिस आवाज को कभी नकारा था, वही आवाज़ बनी ‘हिमाचल का गौरव’
नहीं रही 'बसा च आइयो तेरी याद, फोटो रहेया तेरे कमरे' को आवाज देने वाली हिमाचल की लोकगायिका शंकुतला देवी
‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ सरकारी समारोह तक सीमित