हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | मंडी जिला के सुंदरनगर में नशे में धुत्त एक कार चालक ने प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को रौंद दिया। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल घायल हुए जिनमें से एक एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार चालक नशे में धुत था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू आल्टो कार ने प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे (8), अनुपमा (10) और दुर्गा (12) घायल हुए। तीनों बच्चों को जख्मी हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। यहां पर अनुपमा की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो बच्चों का उपचार नेरचौक में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
और ये भी पढ़े: शादी समारोह में जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिरी, तीन की मौत, दो घायल
Posted By: Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here