हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित एक उद्योग में प्रबंधकों ने बिना नोटिस दिए 400 कामगारों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। सभी कामगारों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के बाहर धरना दे दिया है और अपनी मांगों को लेकर उद्योग प्रबंधन को नोटिस भी दे दिया है।
शनिवार को जब कर्मचारी उद्योग में पहुंचे तो उद्योग प्रबंधकों ने उनका गेट बंद कर दिया और सभी को घर जाने के लिए कह दिया गया। जिसके बाद जब कामगारों ने इसका विरोध किया तो कंपनी प्रबंधकों ने कामगारों को धमकाया और कामगारों के साथ हाथापाई भी की। जिसकी कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने वीडियो भी बना ली।
भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी मेलाराम चंदेल के नेतृत्व में सभी कामगारों ने उद्योग में जमकर नारेबाजी की। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने उद्योग को छावनी में तब्दील कर दिया।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी मेला राम चंदेल ने कहा कि अगर कामगारों को काम पर नहीं लिया जाता है तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
उधर, श्रम अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें पुलिस की ओर से सूचना मिली है। लेकिन न तो कंपनी की ओर से उन्हें कोई सूचना दी है न ही कामगारों ने। अगर किसी भी ओर से लिखित में सूचना मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
महिला कामगारों ने लगाए उद्योग प्रबंधन पर गंभीर आरोप
वही, महिला कामगारों का आरोप है कि उद्योग में उनके साथ बदतमीजी की जाती है और उन्हें छुट्टी तक भी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कंपनी से बाहर निकालना ही था तो उन्हें पहले इसकी सूचना दी जाती जबकि शुक्रवार तक उनसे काम लिया गया और सुबह बिना बताए उन सभी का गेट बंद कर दिया गया।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS