हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | प्रेस क्लब बददी के सदस्यों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर स्थित संगठन के कार्यालय का दौरा किया। उन्होने दिल्ली जाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले हिमाचल के पत्रकार रणेश राणा को बधाई दी।
बद्दी से पत्रकारों का एक दल प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली गया। प्रेस क्लब के प्रधान राजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष सचिन बैंसल व कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्लब का संस्थापक अध्यक्ष अब देश को चलाने वाली श्रेणी में शामिल हुआ है।
गौरतलब है कि एनयूजे इंडिया के 1972 के गठन के बाद पहली बार हिमाचल को अहम ताजपोशी में स्थान मिला है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी इसी कार्यप्रणाली के चलते रणेश राणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से नवाजा जो कि हिमाचल लिए गर्व की बात है।
इससे पहले दिल्ली पहुंचे प्रेस क्लब बददी के तमाम सदस्यों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इससे पहले राणेश राणा के नेतृत्व में प्रेस क्लब बददी के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी से मुलाकात की व उनको हिमाचल आने का न्यौता दिया। रास बिहारी ने बताया कि हम पत्रकारों की मांगों को लेकर शीघ्र ही संसद का घेराव करेंगे और उसके लिए पूरी भारत के पत्रकार तैयार रहें।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS