हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली मुक्केबाजी प्रतियोगिता की तैयारी हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल बबिता परमार ने बताया कि अंडर-19 छात्र और छात्रा वर्ग की 66वीं राष्ट्रीय स्तर की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल मध्य प्रदेश में 6 से 12 जून 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश की मुक्केबाजी की टीम के 11 छात्र वर्ग में तथा 12 खिलाड़ी छात्रा वर्ग में भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 30 मई से 4 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को मुक्केबाजी के गुर सिखाए गए। मानसिंह (मंडी) चरणजीत सिंह(सोलन) विनोद कुमार व सोहन सिंह (मंडी), संदीप नेगी( ऊना) मनजीत कौर (सोलन) ने प्रशिक्षिकों के रूप में भाग लिया।
इस शिविर में छात्र वर्ग में मंडी के अभिषेक 46 किलो भार, बिलासपुर के सागर ठाकुर 49 किलोग्राम भार वर्ग में, मंडी के अंकुश कुमार 52 किलो, सोलन के गौरव 56 किलो भार, मंडी के सौरभ 60 किलो, बिलासपुर के ऋषव 64 किलो, बिलासपुर के अंकित ठाकुर 69 किलो, मंडी के विश्वजीत चौधरी 75 किलो, बिलासपुर के पुष्कर मस्ताना 81 किलो भार, मंडी के कृष 91 किलो भार और मंडी के ही शिवांश जसवाल 91 प्लस किलो भार वर्ग ने भाग लिया।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग में किन्नौर की अदिति नेगी 45, मंडी की रेणुका ठाकुर 48, शिमला की प्रियंका 51, शिमला की ही मेवी 54, मंडी की शिल्पा देवी 57, किन्नौर की श्रुति 60, मंडी की टिकमा देवी 64 किलो, कुल्लु की पल्लवी 66, कुल्लु की ही मुस्कान 69, मंडी की सृष्टि चोपड़ा 75 किलो भार,मंडी की ही पल्लवी 81 केजी, और कांगड़ा की वंशिका ने 81 प्लस किलो भार वर्ग में भाग लिया।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS