हिमाचल न्यूज़ ई पेपर पढने के लिए यहां Click करें
हिमाचल न्यूज़ | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा में विश्व पर्यावरण दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने बतौर मुख्यातिथि और एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बतौर विशिष्ट अथिति के शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य दिकित ने पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पीति के लोग सदैव ही पर्यावरण और वृक्षों की संभाल को लेकर जागरूक है। प्राकृतिक खेती इसी का जीता जागता उदाहरण है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और इसके प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
और ये भी पढ़े: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची टनल
Posted By: HIMACHAL NEWS